अब घर का चौकीदार बनेगा अमेज़न एस्ट्रो रोबोट || Amazon Aestro Robot :- Home Guard / Security Guard of our home.

Mall of Technology --Touch Me-

हेलो, दोस्तों आपका स्वागत है मेरे website "Mall of Technology" में, दोस्तों यह website आपको हरेक नई और पुराणी तकनीक (Technology ) के बारे में जानकारी देगा। इसलिए आपसे अनुरोध है , मेरे साइट को फॉलो और शेयर जरूर करें। 

दोस्तों आज हम जानेंगे की अब हम अपने घर को बिना किसी इंसान (होम गार्ड / सिक्योरिटी गार्ड ) की सहायता से भी सुरक्षित कैसे रख सकते है।

जी हां , आपने बिलकुल सही समझा अब हमारे घरों  को सुरक्षित रखने के लिए एक नई तकनीक सामने आई है जो बिलकुल एक "सिक्योरिटी गार्ड" की तरह आपके घर को सुरक्षा देती है , दिन रात  पहरेदारी करती है और कोई भी "खरता" आने पर आपको तुरंत सूचना देती है। 

हां तो आइये अब जानते है की आखिर ये है क्या ?

ये अमेज़न के द्वारा बनाया गया एक नया गैजेट या आप इसे मिनी रोबोट भी कह सकते है। जिसका नाम AMAZON AESTRO ROBOT ("अमेज़न एस्ट्रो रोबोट" ) हैं। 




दोस्तों हम आपको बताने वाले है "अमेज़न एस्ट्रो रोबोट" के बारे में, हां दोस्तों ये AMAZON AESTRO ROBOT एक Mini Robot  है, जो आपके घर पर 24*7 पहरा देगा। ये डिवाइस इतने बेहतरीन तरीके से बनाया गया, इसमें इतने सेंसर्स लगाए गए है, इसमें कैमरा , आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इतियादी का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से यह बहुत स्मार्ट है। छोटी से छोटी खतरों को भी तुरत पहचान लेता है और अपने मालिक तो तुरत अलर्ट भेजता है। 

अमेज़न एस्ट्रो रोबोट की खासियत

  •  यह हरेक चीजों पर धयान रखता है, जैसे -

  1.  यदि आपके घर का गैस खुला छूट गया तो ये आपको तुरत अलर्ट करता है। 
  2. यदि आपके घर का पानी टंकी फुल हो गया तो ये आपको बता देगा। 
  3. यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके घर में घुसता है तो भी यह आपको अलर्ट करेगा। 
  4. यही आप अपने कमरे में आराम कर रहे है और आपको किसी को बुलाना है तो ये रोबोट उसे बुला कर  ला देगा, इत्यादि बहुत सारी खुबिया है इसमें। 

  •  इसमें कैमरा भी लगा हुआ है जिससे यह हरेक चीजों को देख सकता है और सामने की चीजों से टकराता नहीं है। 
  • इसमें बहुत सारें सेंसर्स  और अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है जो इसे बहुत ही चौकन्ना बनता है। जिसकी वजह से यह आपके द्वारा दिए गए सभी कामो को आसानी से सुन  सकता  है, और उसे फॉलो करता है।
  • आप इसके बैक साइड (पीठ पर ) में हलकी-हलकी वस्तुएं रख कर एक जगह से दूसरे जगह भेज सकते है। 
  • इसे घर के बहार से कण्ट्रोल किया जा सकता है , यदि आप घर से बहार कहीं पर है तो भी आप इसको कंट्रोल कर सकते है। 
  • यह देखने में भी बहुत खूबसूरत है, इसके स्क्रीन पर दो आखें बनाई गई है जिसे यह जरुरत पड़ने पर खोलता और बंद करता रहता है। 
  • अमेज़न का कहना है की यह समय के साथ-साथ और भी स्मार्ट होता जायेगा। 

और भी बहुत खुबिया है इसके अंदर जो आपको पता चलेगी इसे उसे करते-करते दोस्तों यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है की अब आपके घर को एक छोटा सा गैजेट सिक्योरिटी देगा इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। 

आप इसे अमेज़न से खरीद सकते है, इसकी और जानकारी आपको अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। जिसका लिंक में आपको इस वेबसाइट "Mall of Technology" के इस आर्टिकल में निचे दे रहा हु। आप उस पर क्लिक करके और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।  Go to amazon --click here

some amazing home security gadgets you can buy ........ 

for you home security click on gadgets name........ 👇👇👇 ........ 






3 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post